प्रथम योगदान के दिन सहायक आचार्य सुषमा कुशवाहा ने मां के नाम लगाया फलदार पेड़

विकास कुमार
मेराल । प्रखंड मुख्यालय की पूर्व मुखिया सुषमा कुशवाहा ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंभी में सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) के रूप में प्रथम योगदान के अवसर पर एक फलदार पौधा मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने जिले के लगभग 423 नवनियुक्त शिक्षकों से भी अपील की कि वे अपने योगदान एवं नियुक्ति के उपलक्ष्य में मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि यह न केवल पर्यावरण के लिए उपयोगी होगा, बल्कि जीवन भर की एक यादगार पहचान भी बनेगा।

पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रिज किशोर राम, विद्यालय अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, शिक्षक महेंद्र चौधरी, राजदेव सिंह, शिक्षिका प्रभाव मेघवाल, संयोजिका लाली देवी सहित समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा।
विद्यालय परिसर में हुए इस पौधारोपण कार्यक्रम से छात्रों एवं शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है।



