जबरन 300 धान का बोझा ले जाने, महिलाओं से मारपीट, लूट व आगजनी का आरोप

जबरन 300 धान का बोझा ले जाने, महिलाओं से मारपीट, लूट व आगजनी का आरोप
पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग

विकास कुमार
मेराल । थाना क्षेत्र के पतहरिया गांव निवासी विक्रमा राम ने मेराल थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन 300 धान का बोझा ले जाने, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट, लूटपाट तथा आगजनी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दिए गए आवेदन में विक्रमा राम ने कुलदीप महतो (पिता खिलोधर महतो), भगवान महतो (पिता स्व. दुखी महतो), पप्पू महतो (पिता राजकुमार महतो), शिवनाथ साव (पिता स्व. परीखा साव), मनि प्रसाद गुप्ता (पिता स्व. रामवेनी साव) एवं सोना महतो (पिता काशी वियार) को नामजद आरोपी बनाया है।
आवेदन के अनुसार आरोपी उनके खेत में आकर कुलदीप महतो के कहने पर जबरन धान का बोझा उठाकर ले जाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पत्नी लक्ष्मीनीया देवी को डायन कहकर मारपीट की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान नाक की नथिया और गले का मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। आरोप है कि आरोपी लगभग 300 बोझा धान उठा कर ले गए।

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित की झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे उसमें रखा अनाज, खाने-पीने का सामान, कंबल एवं चारपाई जलकर नष्ट हो गए। जाते समय आरोपियों ने धमकी भी दी कि “जहां जाना है जाओ, तुम कुछ नहीं कर पाओगे।”
घटना के बाद पीड़ित ने मेराल थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि धान का बोझा बलपूर्वक उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। आवेदन प्राप्त हो गया है तथा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।




