Uncategorized

संगबरिया में बीमा से संबंधित लोगों को शिविर लगाकर दी गई जानकारी

बीमा से संबंधित लोगों को शिविर लगाकर दी गई जानकारी

विकास कुमार

मेराल । प्रखंड के संगबरिया पंचायत भवन में डीएफएस के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन स्कीम के तहत अग्रगती के सीएफएल कोऑर्डिनेटर के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया गढ़वा शाखा के साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में खाता धारकों को मौजूदा निष्क्रिय प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों के लिए केवाईसी का पुनः सत्यापन प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधा से वयस्कों के लिए बैंक खाता खोलना, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना,के तहत नामांकन और सभी खातों में नॉमिनी का नाम जुड़वाना इत्यादि कार्यों के लिए शिविर में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस शिविर में उपस्थित सीएफएल कोऑर्डिनेटर गुरुदेव विश्वकर्मा द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया गया। साथ ही गढ़वा अग्रणी बैंक के एलडीएम के द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की चाय से भी सस्ती कीमत पर दो बीमा योजना लाया गया है जिसे सभी खाताधारकों को बीमा करवा लेना अनिवार्य है। साथ ही अटल पेंशन योजना जो बुढ़ापे समय में लाठी जैसा सहारा बनकर तैयार होता है। संगबरिया पंचायत के मुखिया संजय राम ने कहां ग्रामीणों को बैंक से दिए गए ऋण को ससमय वापसी हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि आप अपने सभी ऋणों को ससमय बैंक को वापस कर दें ताकि आपका सिविल स्कोर सही रह सके और आपके आने वाले घर के सदस्य को आसानी से ऋण मिल सके साथ हीं खाता धारकों का बीमा करवाने की अपील की गई साथ में बीमा योजना का फॉर्म भी भरा गया जिसमे सीएफएल प्रशिक्षिका अंजू कुमारी बैंक सखी द्वारा बीमा फॉर्म आवेदन भरने में सहयोग की जिसमें पीएम एसबीवाई 09 और पीएम जेजेबीवाई 03 तथा एपीवाई 02 री केवाईसी 12 आवेदन प्राप्त हुआ। साथ हीं पंचायत सचिवालय कैंपस में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही सभी उपस्थित ग्रामीणों को अपने घर के अगल-बगल साथ-साथ गंदगी से होने वाले बीमारियों से बचने की अपील की गई। इस शिविर कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ इंडिया गढ़वा शाखा प्रबंधक विकास शर्मा,एफएलसी कमल कुमार,बीसी रामजन्म मेहता, सरोज प्रसाद राज कुमार गुप्ता, जेएसएलपीएस के सक्रिय महिला सरोज देवी एफएलसीआरपी रिंकी कुमारी, आशा देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उपस्थित हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!