राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकुना में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकुना में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
विकास कुमार
मेराल । प्रखंड अंतर्गत राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मकुना में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नवनियुक्त सहायक आचार्य अर्जुन राम के योगदान देने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरोज पांडे, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अब्दुल नासिर एवं मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना राम सहित अन्य लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
वहीं इसी विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षक रविंद्र कुमार मेहता के सहायक आचार्य पद पर नव-नियुक्त होने पर उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि रविंद्र कुमार मेहता ने इस विद्यालय में लगभग 16 वर्षों तक शिक्षण कार्य किया। समारोह के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर वार्ड सदस्य नंदू लाल राम, शिक्षक विनोद कुशवाहा, आशुतोष शर्मा, समाजसेवी शहबान माही, अशरफ अली, आलम अंसारी, हाजी सदरूद्दीन अंसारी, निजाम अंसारी, वाजुद्दीन अंसारी, बसंत सिंह, बीरबल सिंह, अहसानुल्लाह अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

