आदिवासी बहुल इलाके में जरूरतमंदों के बीच गर्मवस्त्र किया वितरण

आदिवासी बहुल इलाके में जरूरतमंदों के बीच गर्मवस्त्र किया वितरण
नारायण भाव से सेवा ही सच्ची सेवा है: डॉ लालमोहन


विकास कुमार
मेराल । आनंदमार्ग प्रचारक संघ शाखा मेराल के रजत जयंती के विशेष अवसर पर आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के बैनर तले बाना पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय रामबांध के पास आदिवासी बहुल इलाके में गर्मवस्त्र को शिविर लगाकर वितरण किया। जिसमें जरूरतमंदों के बीच श्वेटर, जैकेट, इनर, टोपी, मोफ्लर, मोजा, सर्ट- पैंट, साड़ी इत्यादि बच्चे, महिला, पुरुष को जरूरत के अनुसार कपड़े वितरण किया गया। इस अवसर पर आचार्य अविन्द्रानंद अवधूत (Amurt सेक्रेटरी) ने कहा कि “मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। जरुरतमंद लोगों को आपातकालीन राहत और दीर्घकालिक विकास सहायता दोनों प्रदान करता है।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ लाल मोहन सम्बोधित करते हुए कहा कि जगत के कल्याण के लिए निः स्वार्थ सेवा के लिए और आत्मा के मोक्ष के लिए तंत्र आधारित अष्टांग योग के साधना ही आनंदमार्ग का बीज मंत्र है। विश्व भर में आपदा राहत कार्य के लिए आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम (अमर्ट) की एक अनोखी पहचान है। उक्त शिविर को आचार्य गोपीकृष्नानंद अवधूत, ब्रह्चारणी चयनिका आचार्या, प्रो.राज मोहन, मदन कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

इस शिविर को सफल बनाने में अनिल टोपो, सीता राम उरांव, नागेंद्र उरांव (वार्ड सदस्य- रामबाण) सुनील ठाकुर, रंजीत कुमार, रोहित कुमार, सच्चिदानंद कुशवाहा, देवीशरण गुप्ता, मदन कुमार का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर सुनेश्वर उरांव, अमरेश उरांव, कन्हाई राम, राजकुमार राम, रुक्मनिया देवी, संजू देवी इत्यादि उपस्थित थें।



