विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने विधानसभा में बलपूर्वक धान की बोझा लें जाने वाले आरोपियों के कारवाई की मांग उठाई

विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने विधानसभा में पतहरिया गांव का उठाया मुद्दा
बलपूर्वक धान का बोझा ले जाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
विकास कुमार
मेराल। विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने विधानसभा में पतहरिया गांव में दलित परिवारों के साथ हुई ज्यादती का मुद्दा विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि सामंती प्रवृत्ति के लोगों द्वारा दलित परिवारों पर अत्याचार किया गया है—बलपूर्वक धान का बोझा उठाया गया, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, मारपीट व लूटपाट की गई और झोपड़ियों में आग लगा दी गई।
विधायक ने बताया कि घटना के बाद दर्जनों दलित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हैं और दहशत में जीवन बिता रहे हैं। प्रभावित परिवारों ने आशंका जताई है कि उनके साथ किसी भी समय बड़ी अनहोनी हो सकती है। विधायक श्री तिवारी ने सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
गौरतलब है कि मंगलवार को मेराल थाना क्षेत्र के पतहरिया गांव में लगभग 300 बोझा धान जबरन ले जाने, महिलाओं के साथ बदसलूकी, मारपीट, लूटपाट तथा झोपड़ियों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था।



