पिकअप वाहन एवं लूना में टक्कर होने से एक की मौत एक घायल

एमजीसीपीएल कंपनी का नाइट गार्ड को सड़क हादसे में हुई मौत

विकास कुमार
मेराल । थाना क्षेत्र के अकलवानी गांव के पास गुरुवार को एन एच 39 पर सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल हो गया है। सड़क हादसे में लूना सवार पिता पुत्र में से पिता की मौके पर हुई मौत पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम 5:00 बजे बताई जा रही है। गढ़वा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी सुरेंद्र मेहता उम्र 40 वर्ष अपने पुत्र के साथ नेनुआ मोड़ स्थित अपने बेटी के घर साग सब्जी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार से गढ़वा की ओर जाने के क्रम में हाईवे पर लूना में टक्कर मारकर फरार हो गया ।
टक्कर इतना जोरदार हुआ कि घटनास्थल पर एक की मौत एक घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने तत्काल मेराल थाना को सूचना देने पर थाना प्रभारी विष्णु कांत दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है । वहीं घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक सुरेंद्र मेहता एमजीसीपीएल कंपनी अकलवानी में नाइट गार्ड का पद पर कार्यरत थे हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने पिकअप वाहन और चालक की तलाश कर रही है।


