धनतेरस एवं दिवाली पर्व की सामान खरीदने के लिए लोगों की दुकान पर उमड़ी भीड़

धनतेरस एवं दिवाली पर्व की सामान खरीदने के लिए लोगों की दुकान पर उमड़ी भीड़

बुलंद टीवी
विकास कुमार
मेराल । धनतेरस और दीपावली त्योहार पर बाजार में दिन भर चहल-पहल रहा। व्यवसाय लोग सुबह से ही अपने दुकानों को सजाने में लग रहे। प्रखंड क्षेत्र के लोगों का पूरे दिन बाजार में सामान खरीदारी के लिए तांता लग रहा। इस बार के त्यौहार में स्वदेशी उत्पादों को खरीदने के लिए लोगों का रुझान देखा गया। इस बार का धनतेरस त्योहार के अवसर पर सोना चांदी की दुकानों में महंगे होने के कारण लोगों की खरीदारी कम करते देखा गया। बाजार में झाड़ू नमक बर्तन मूर्तियां मिट्टी का दीया कपास आदि जैसी पारंपरिक वस्तुओं की खूब बिक्री हुई। इसके साथ ही दीपावली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान झालर लाइटिंग फूल माला और सजावटी वस्तुओं को भी काफी खरीदारी हुई। बाजार में शाम के समय रोशनी और झालरों से जगमगाता रहा। मिठाई और खिलौने की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। बाजार में अनुमानित राशि लगभग करोड़ों रुपए की खरीदारी हुई।


