
AMURT मेराल शाखा के 25 जरूरतमंदों के बीच ठंड में कंबल वितरण
विकास कुमार
मेराल। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम AMURT शाखा मेराल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बुधवार 25 दिसंबर 2025 को मेराल प्रखंड के सबसे निर्धन इलाका संजयपुर में 25 जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित AMURT मेराल शाखा के सचिव सह मेराल प्रखंड विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन ने कहा कि संगठन इस वर्ष अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है, जिसके तहत अब तक कई सेवा-मूलक कार्य किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम आगे भी अन्य स्थानों पर निरंतर आयोजित किए जाएंगे। डॉ. लालमोहन ने कहा कि नया साल आने वाला है, लेकिन अब तक झारखंड सरकार द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की व्यवस्था नहीं हो पाना अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने समाज के सामर्थ्यवान व्यक्तियों, सामाजिक-राजनीतिक संगठनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ठंड से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाएं।

इस अवसर पर AMURT के मदन यादव, इंजीनियर रोहित कुमार, गार्गी कुमारी, गोलू कुमार के साथ-साथ मेराल पूर्वी के मुखिया रामसागर महतो, भाजपा नेता मनोज कुमार जायसवाल, विनोद कुमार कुशवाहा, संत कुमार बैठा, रामकुमार महतो, बाल गोविंद साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी कुशवाहा, ओमप्रकाश कुमार रजक, अजीत कुमार, भोला बैठा सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




