
एस.डी. मेमोरियल एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों ने प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल

विकास कुमार
मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित एस.डी. मेमोरियल एकेडमी में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान आधारित कई आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने डिफेंस सिस्टम से लेकर वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिटी, इलेक्ट्रिक लिफ्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने मॉडल के माध्यम से वैज्ञानिक अवधारणाओं को समझाया।

विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र, प्राचार्य अरुण कुमार, रमाशंकर चौबे, विवेकानंद चौबे, रंजीत चौबे सहित शिक्षक अमरेंद्र कुमार मिश्र, जयप्रकाश पांडेय, मृत्युंजय पांडे, गौतम कुमार आदि ने किया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों से उनके मॉडल के उपयोग, सार्थकता एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली और उनकी सराहना की।

प्रदर्शनी में कक्षा 6 की छात्राएं नंदिनी, पल्लवी, हर्षिता, आरुषि एवं गोल्डी ने प्रदूषण पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा 6 की अनुराधा एवं सबा प्रवीण ने वाटर साइकिल, कक्षा 7 के अमित कुमार, प्रिंस कुमार, रविकांत, युवराज एवं हिमांशु ने सोलर सिटी, कक्षा 8 के शिवम, शशि, आयुष एवं पवन ने इलेक्ट्रिक लिफ्ट का मॉडल प्रस्तुत किया।

इसके अलावा कक्षा 5 के अंशु, प्रियांशी एवं क्षितिज ने वाटर फिल्टर, कक्षा 3 के सत्यम ने रॉकेट, कक्षा 7 के गुलाम, सूर्यकांत, दुर्गा दत्त, अंकित एवं फक्रे आलम ने डिफेंस सिस्टम, कक्षा 4 की सत्या एवं सफिया ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग, कक्षा 5 की शिफा, आराध्या, रहमतुन एवं अलका ने वोल्केनिक इरप्शन तथा कक्षा 5 के शिवम, आयुष एवं आर्यन ने विंडमिल का मॉडल प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम में पीयूष पांडे, अंशु कुमारी, देवकीर्ति टोप्पो, एनिमा कुजूर, मीणा केरकेट्टा, नसरीन सहित विद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।



