एक करोड़ से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, कंटेनर सहित चालक गिरफ्तार

विकास कुमार
मेराल । थाना क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, कंटेनर सहित चालक गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात्रि मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाना महुआ के पास एनएच-39 पर अंशु लाइन होटल के समीप से पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर बरामद किया है। जब्त शराब की कीमत उत्पाद विभाग के अनुसार करीब एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

मेराल थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएसपी चिरंजीव मंडल, इंस्पेक्टर संतोष कुमार एवं थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी चिरंजीव मंडल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। इसी क्रम में एनएच-39 पर जांच के दौरान बाना महुआ से आगे अंशु लाइन होटल के किनारे खड़ा एक संदिग्ध कंटेनर पाया गया।

कंटेनर के साथ चालक गणपत राम, निवासी गुड़ामलानी थाना क्षेत्र, बाड़मेर जिला (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान चालक ने कंटेनर में चावल लदा होने की बात कही और चावल से संबंधित फर्जी कागजात भी दिखाए। संदेह होने पर जब ट्रक का कंटेनर खोला गया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां पाई गईं।
तलाशी के दौरान कुल 25,440 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं।
जब्त शराब में
– इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 440 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल),
– 375 एमएल की 440 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 बोतल),
– 180 एमएल की 200 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 बोतल) शामिल हैं।
बरामद ट्रक का नंबर RJ-07-GD-9573 है, जो अवैध शराब की तस्करी के लिए बिहार की ओर जा रहा था।
डीएसपी चिरंजीव मंडल ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

छापामारी दल
छापेमारी दल में अंचल अधिकारी यशवंत नायक, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थाना प्रभारी विष्णु कांत, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जालंधर पासवान, हवलदार राजेश्वर खलखो, जवान अंजनी कांत, जितेंद्र कुमार, अनिल राम एवं सहायक अवर निरीक्षक विमलेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

