ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दो घायल

ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दो घायल

विकास कुमार
मेराल । थाना क्षेत्र के गोंदा गांव में निर्माणाधीन एनएच 39 पर शुक्रवार की देर शाम को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तीन युवक बाइक पर सवार होकर बंशीधर नगर की ओर से गढ़वा जा रहे थे कि गोंदा लाइन होटल के समीप पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें मझिआंव बाजार का निवासी अंशराज सोनी उम्र 24 वर्ष पिता दिनेश सोनी की मौत मौके पर हो गई जबकि सुशांत प्रसाद 30 वर्ष पिता रमेश प्रसाद, अनुराग ठाकुर 18 वर्ष पिता राजेश ठाकुर दोनों गढ़वा निवासी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से थाना पुलिस द्वारा घायल को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल में भेज दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायल दोनों युवक खतरे से बाहर हैं। वही मृतक के शव को थाना पुलिस द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया।



