सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभाग से आए 1150 आवेदन
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभाग से आए 1150 आवेदन

विकास कुमार
मेराल । सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सेवा के अधिकार सप्ताह का आयोजन प्रखंड के तीन पंचायतों में आयोजित किया गया। जिसमें लोवादाग संगबरिया और चेचरिया तीनों पंचायत में कुल 1150 विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। इसमें सबसे ज़्यादा आवेदन मईया सम्मान योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। तीनों पंचायतों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम उद्घाटन के बाद शुभारंभ किया गया। शिविर में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था। चेचरिया पंचायत में बीडीओ यशवंत नायक, मुखिया जितनी देवी और पंचायत सचिव दिव्या कुमारी ने लाभार्थियों के बीच बाटे गए। संगबरिया पंचायत में डीपीआरओ बसंत पाण्डे, मुखिया संजय राम, और पंचायत सचिव दिलिप रजक ने लाभार्थियों के बीच वितरित किया। लोवादाग पंचायत में मुखिया जसीमा बीबी और पंचायत सचिव रामनाथ चौधरी, रोजगार सेवक मंजय तिवारी ने लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किए। पंचायतों में पेंशन योजना, जाॅब कार्ड कंबल वितरण के अलावा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के बीच भी वितरित किया गया। साथ ही शिविर में बाल विकास परियोजना के द्वारा गोद भराई रस्म एवं नोनीहाल बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर बीपीओ शशि भूषण, आदम अली, प्रधान सहायक सुनिल कुमार, रामनाथ भगत, रिजवान अख़्तर, फिरोज अंसारी, डॉ शशांक सहित सभी विभागों के कर्मी और पंचायत के ग्रामीण लोग मौजूद थे।


