एमजीसीपीएल कंपनी में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन,64 यूनिट ब्लड हुआ जमा
एमजीसीपीएल कंपनी में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन


रक्तदान करने से लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नही: डीसी
रक्तदान करने से लोगों को कई तरह के शारीरिक लाभ: एसडीएम
विकास कुमार
मेराल। झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर शनिवार को एमजीसीपीएल कंपनी ने अकलवानी स्थित अपने कैंप कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीसी दिनेश कुमार यादव, एसडीएम संजय कुमार पांडे, सिविल सर्जन जे एफ केनेडी एवं कंपनी एडमिन एच आर के हेड जमीर हसन ने दीप प्रज्वलित कर किया।



शिविर में 64 यूनिट ब्लड लोगों ने दिया। साथ ही कार्यक्रम में ब्लड देने वाले लोगों को डीसी दिनेश कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारीयों ने अंग वस्त्र और फल पानी का उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीसी श्री यादव ने कैंप के प्रांगण में फ़लदार पौधा भी लगाया। इस अवसर पर डीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि जिला में ब्लड की कमी होने के कारण लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रांतियां हैं जिसको दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। रक्तदान करने से लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है बल्कि दिए गए ब्लड से आकस्मिक घटनाओं से प्रभावित लोगों को जीवन बचाने का काम आता है।


एसडीएम संजय कुमार पांडे ने कहा कि रक्तदान करने से लोगों को कई तरह के शारीरिक लाभ होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। सिविल सर्जन जे एफ केनेडी ने कहा कि देश की आबादी का एक प्रतिशत लोगों को प्रतिवर्ष रक्तदान करने की आवश्यकता है ऐसी स्थिति में स्वेच्छा से किए गए रक्तदान काफी महत्वपूर्ण है। रक्तदान करने से कई बीमारियों से लोगों को राहत मिलती है। इस मौके पर शिविर को आयोजित करने में प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अमित गौरव, सीनियर एडमिन एच आर जमीर हसन, प्रवेश पचौरी, संजीव मिश्रा, मुकेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार, तिरुपति बालाजी सहित सदर अस्पताल के कर्मी सोनी कुमारी, प्रदीप पासवान, राहुल पांडे, दयानंद ठाकुर आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाया।





