टॉप न्यूज़लोकल न्यूज़
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समय किया गया बदलाव

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समय किया गया बदलाव
विकास कुमार
मेराल । आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का थीम और समय में बदलाव किया गया है। प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक ने बताया कि सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत एक सप्ताह में ही प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बताया कि 22 नवंबर को पढुआ और करकोमा, 23 को दुलदुलवा और चामा। 24 को बिकताम, मेराल पूर्वी और ओखरगाड़ा पश्चिमी, 25 को गेरूआ, हासनदाग और गोन्दा। 26 को संगबरिया, चेचरिया और लोवादाग। 27 को बाना, तेनार और खोरीडीह तथा 28 नवंबर को मेराल पश्चिमी, अरंगी तथा तिसरटेटुका पंचायत में विशेष शिविर का आयोजित किया जाएगा।


