प्रेमिका के साथ सीओ को उसकी पत्नि ने रंगेहाथ पकड़ा

प्रेमिका के साथ सीओ को उसकी पत्नि ने रंगेहाथ पकड़ा


शक तो बहुत दिनों से था लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ा : डॉ. श्यामा रानी
विकास कुमार
गढ़वा । मझिआंव अंचल के सीओ प्रमोद कुमार ने अपने प्रेमिका के साथ उसकी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा। जिसे देखकर सीओ के पत्नी ने गुस्से से आग-बबूला हो गई। और दोनों को घर में कैद कर दिया। सरकारी आवास परिसर में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लिया।
मझिआंव अंचल के सीओ प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका के साथ सरकारी आवास में एक साथ थे। जिसकी सूचना उनकी पत्नी डॉ. श्यामा रानी को जानकारी मिलते ही शनिवार अहले सुबह चार बजे सरकारी आवास की दीवार फांदकर चुपके से घर में घुसी।
जब वो घर में दाखिल हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी क्योंकि उनका पति किसी पराई औरत के साथ कमरे में रंगरलियां मना रहा है। पत्नी ने उन दोनों को रंगेहाथों पकड़ा। इसके बाद सीओ की पत्नी ने कमरे के सभी दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया। जिसके बाद सीओ को जब इसकी भनक लगी तो वो गुस्से में आकर ताला खोलने के लिए चिल्लाने लगे।
सीओ की पत्नी डॉ. श्यामा रानी ने कहा कि मुझे बहुत पहले से शक था लेकिन आज रंगेहाथ मैंने पकड़ा। अब हम कानून का सहारा लेंगे। वहीं सीओ के ससुर सह पूर्व सांसद ने कहा कि हमको इंसाफ चाहिए। आप लोग स्थानीय है सब जानते हैं इस तरह का काम करना बिल्कुल गलत है।
वहीं डॉ. श्याम रानी के भाई रोशन कुमार ने कहा कि मियां बीवी की लड़ाई होता है लेकिन पराई औरत के साथ रंगेहाथ पकड़े जाना। इसके लिए हम कानून का सहारा लेंगे।
वहीं गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि मझिआंव सीओ का फैमिली मैटर है इसको लेकर अब तक किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं आया है। अगर आवेदन दिया जाएगा तो इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन पत्नी के आगे किसी की नहीं चली। अंत में थक हारकर सीओ प्रमोद कुमार ने छत से कूदने का नाटक कर हंगामा करने लगे। इस बीच मझिआंव पुलिस सीओ आवास से सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लिया और महिला थाना के सुपुर्द कर दिया।


