दीवाली से एक दिन पहले गांव में पहुंची बिजली
दीवाली से पहले विधायक प्रतिनिधि ने ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन कर गांव में पहुंची बिजली


बुलंद टीवी
विकास कुमार
मेराल । प्रखंड क्षेत्र के सोहबरिया ग्राम के निमियाखांड टोला में रविवार को बिजली आपूर्ति का शुरूआत हुआ। मेराल प्रखंड विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन ने फीता काट एवं ट्रांसफार्मर के स्विच ऑन कर बिजली का शुरूआत किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने कहा कि इस गांव में ग्रामीणों के घरों में बिजली आपूर्ति नहीं हुए थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दशहरा के समय दिया गया था कि बिजली कार्य में कुछ कमी के कारण बिजली चालू नहीं किया जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के निर्देश पर बिजली विभाग के प्रतिनिधि सतेंदर तिवारी के द्वारा कार्य को पूरा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज से इस टोले में बिजली आपूर्ति हो गई है जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है वैसे ग्रामीण अपना डॉक्यूमेंट जमा करें बिजली विभाग के द्वारा निशुल्क कनेक्शन कर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण जनता ने कहां के इस गांव में 20 वर्षों से बिजली के बिना हम लोग अंधेरा में गुजर बसर कर रहे थे आज हम लोग के घर तक दिवाली से एक दिन पहले बिजली पहुंचने पर गांव में खुशी जाहिर किया। वही इस दौरान दर्जनों लोगों ने चनर घाट पर पुलिया निर्माण का मांग किया गया। इसको लेकर मेराल विधायक प्रतिनिधि ने पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष उदय कुशवाहा,भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष रूपू महतो,मनोज चौधरी,मत्स्य विभाग प्रतिनिधि दिनेश चौधरी,धनंजय चौधरी,वीरेंद्र चौधरी,मदन यादव, गोवर्धन चौधरी,चंदेश चौधरी,सुकन चौधरी, प्रमोद चौधरी,मोहन चौधरी इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे।


