होंडा शोरूम में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

होंडा शोरूम में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
विकास कुमार
मेराल । नेनुआ मोड़ स्थित होंडा शोरूम में गुरुवार की रात्रि हुई चोरी करने वाले व्यक्ति आदित्य गुप्ता पिता स्वर्गीय विश्वनाथ शाह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि होंडा शोरूम में चोरी करने वाले आरोपी आदित्य गुप्ता को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विदित हो की गुरुवार की रात्रि होंडा शोरूम में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। शोरूम के प्रोपराइटर पीयूष कुमार द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आदित्य गुप्ता का पहचान कर ₹10000 नगद तथा एक लैपटॉप चोरी करने को लेकर नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा चोरी किया गया लैपटॉप को बरामद कर लिया गया है।



