रामलीला में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

रामलीला में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़
विकास कुमार
मेराल। प्रखंड के हासनदाग गांव में देवी धाम दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित श्री रामलीला के चौथे दिन श्री राम विवाह उत्सव का सजीव मंचन किया गया। देवी धाम परिसर में रामलीला में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़। अगल बगल के कई गांवों से रामलीला देखने पहुंच रहे हैं लोग। वाराणसी क्षेत्र से आए विजय चौरसिया के रामलीला मंडली द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री राम एवं माता सीता के आरती के साथ किया गया आरती में पूजा समिति के लोगों ने भी भाग लिया। रामलीला के चौथे दिन रामलीला मंडली द्वारा सजीव चित्रण करते प्रभु श्री राम द्वारा धनुष तोड़ने के बाद सीता स्वयंवर परशुराम संवाद एवं विदेह राजा जनक द्वारा राजा दशरथ को दूत से निमंत्रण पत्र भेजकर बारात लाने का आग्रह किया गया। निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राजा दशरथ ने बारात लेकर मिथिला पहुंचे जहां प्रभु श्री राम एवं माता सीता का विवाह धूमधाम के साथ किया गया। विवाह में राजा जनक की भूमिका में मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी एवं माता सुनैना के भूमिका में मुखिया फुलमंती देवी द्वारा माता सीता का कन्यादान किया गया एवं शादी की सारी रस्में निभाई गई। वही राजा दशरथ की भूमिका में संजय चौधरी ने एक पिता का कर्तव्य को निभाया। प्रभु श्री राम एवं माता सीता के विवाह में श्रद्धालुओं ने विवाह गीत गाकर एवं तालियां बजाकर झूमते हुए धूमधाम से उत्सव मनाया। वही श्रद्धालु भक्तों ने प्रभु श्री राम के विवाह उत्सव में वस्त्र, पैसा, उपहार आदि सप्रेम भेंट कर प्रभु श्री राम एवं माता सीता का जय जयकार किया । इस अवसर पर बीडीसी नंदू चौधरी, अध्यक्ष विनय चौधरी, बिंदेश्वर चौधरी, राजबली चौधरी, कोमल चौधरी, अभिनव चौबे, अश्विनी चौबे, सुकन चौधरी, मनोज बैठा, धनंजय चौधरी, सोनी देवी, तेतरी देवी, लालो देवी सहित सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु ने रामलीला का आनंद उठाया। वहीं मंच का संचालन अनिल चौधरी द्वारा किया गया।


