संगबरिया में 200 जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्र एवं पाठन सामग्री का वितरण


विकास कुमार
मेराल। संगबरिया के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. लाल बहादुर साह के द्वारा कैंप लगाकर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों तथा बच्चों के लिए गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वस्त्र वितरण का शुभारंभ एसडीएम संजय कुमार पांडे, समाजसेवी शिक्षक रघुराई राम एवं प्रसिद्ध डॉक्टर अनिल साह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 200 असहाय, वृद्ध, दिव्यांग एवं बच्चों के बीच कंबल, जैकेट, स्वेटर, जूते तथा बच्चों के लिए पाठन सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने कहा कि “गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटना एक पुण्य का कार्य है।”

वहीं रघुराई राम ने कहा कि “इस भीषण ठंड में जरूरतमंदों को कंबल एवं गर्म कपड़े उपलब्ध कराना एक नेक पहल है, इसके लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं।” इस तरह का कार्यक्रम के दौरान वृद्ध, असहाय एवं बच्चों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण कर मानवता का संदेश दिया गया।

मौके पर शंभू प्रसाद, शिक्षक शिवनाथ राम, डॉ. प्रिंस कुमार, कुंदन चंद्रवंशी, बसपा नेता चंद्रिका सिंह खरवार एवं समाजसेवी पुष्प रंजन उपस्थित थे।

