प्रखंड सभागार में एनडीआरएफ टीम ने चलाया आपदा जागरूकता अभियान

विकास कुमार
मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा आपात स्थितियों से निपटने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में आम लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मियों को विभिन्न आपदाओं के दौरान सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और प्राथमिक बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी यशवंत नायक, प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी, मुखिया, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय घबराहट से बचते हुए सही निर्णय लेने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम के सब इंस्पेक्टर कवि रंजन शर्मा ने वज्रपात, बाढ़, सड़क दुर्घटना, सर्पदंश, आगजनी एवं हार्ट अटैक जैसी आपदा स्थितियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानवजनित आपदाओं में घबराहट स्थिति को और गंभीर बना देती है, इसलिए सही जानकारी और समय पर लिया गया निर्णय बेहद आवश्यक होता है।

वज्रपात के दौरान खुले स्थान में रहने, पेड़ के नीचे खड़े होने, बिजली के खंभों के पास जाने एवं मोबाइल फोन के उपयोग से बचने की सलाह दी गई। बाढ़ की स्थिति में ऊंचे स्थानों पर रहने, बहते पानी को पार न करने तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य बताया गया तथा तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की गई। सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक से बचने, घाव को न काटने और तुरंत अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी गई। अंत में एनडीआरएफ टीम ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग आपदा के समय सुरक्षित रह सकें।

कार्यक्रम में नाजिर सुनील कुमार, बीपीओ आदम अली, मुखिया राम प्रताप साव, एनडीआरएफ के उमेश कुमार, गुलशन कुमार, हिमांशु कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।


