अग्रगति संस्था द्वारा एक दिवसीय ग्रामोद्योग समन्वय जागरूकता शिविर का आयोजन

विकास कुमार
मेराल । प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन संगबरिया, मेराल में गुरुवार को खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार तथा संस्था अग्रगति, रामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ग्रामोद्योग समन्वय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन खादी और ग्रामोद्योग आयोग से आए संजय कुमार, प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक एवं मुखिया संजय राम ने संयुक्त रूप से किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी विभागों एवं एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के संजय कुमार ने ग्राम विकास योजना (GVY) के तहत विभिन्न वर्टिकल, प्रशिक्षण एवं मशीनों की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए व्यवसाय संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अग्रणी प्रबंधक सत्यदेव कुमार रंजन, जिला उद्योग केंद्र से महेंद्र विश्वकर्मा, अग्रगति रामगढ़ के जिला समन्वयक श्यामसुंदर महतो, सीएफएल ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरुदेव विश्वकर्मा, प्रशिक्षिका अंजू कुमारी, वीरेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही।




