
मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

विकास कुमार
मेराल। थाना क्षेत्र के अरंगी गांव के पास ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरंगी गांव निवासी 62 वर्षीय जगदीश महतो के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग 9 बजे जगदीश महतो अपने खेत की ओर से लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे, तभी चोपन की ओर से आ रही एक मालगाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर मेराल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि नरसिंह राम भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

