आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की 21 नवंबर से शुरू

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की 21 नवंबर से शुरू
विकास कुमार
मेराल । प्रखंड के सभागार में सीओ सह प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक के अध्यक्षता में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ द्वारा जानकारी दिया गया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में मेराल प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में पंचायत स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ शिविर में आम जनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों से कहा है कि आयोजित कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें और शिविर में भाग लेने का अपील करें ताकि अर्हता रखने वाले कोई भी परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि शिविर की शुरुआत 21 नवंबर शुक्रवार को ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत में पचफेड़ी मोड़ धुरियाही प्राथमिक विद्यालय के पास में प्रारंभ होगा तथा समापन खोरीडीह पंचायत में मध्य विद्यालय में शिविर आयोजित कर किया जाएगा।
