विभिन्न स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टेन के बच्चों ने बनाए आकर्षक रंगोली
विकास कुमार
मेराल । एस. जी. एन. मॉडर्न किंडर गार्टेन में दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक प्रकार के आकर्षक रंगोली बनाकर प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने बताया कि रंगोली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरक है। रंगोली का धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व है। यह समृद्धि, सौभाग्य और स्वागत का प्रतीक है। इसे देवी देवताओं को प्रसन्न एवं आकर्षित करने ,नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने और सकारात्मकता लाने के लिए बनाया जाता है।दीपावली के अवसर पर रंगोली बच्चों को अपनी रचनात्मकता और कौशल दिखाने का एक अच्छा अवसर भी प्रदान करता है तथा उत्सवों में खुशी लाता है। इस अवसर पर सभी शिक्षक करण कुमार, रामाशीष राम,राहुल कुमार ,संजय कुमार ठाकुर, पूजा कुमारी, सिमरन कुमारी, संजय कुमार गुप्ता,पंकज चौधरी, दुर्गेश राम सहित सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में बढ़ता है उत्साह
छात्र-छात्राओं ने ग्रुप बनाकर किया कला प्रदर्शन
पाराडाईज पब्लिक स्कूल लखेया रोड मेराल में शनिवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रुप बनाकर कला प्रदर्शन करते हुए रंगोली बनाया गया। जिसमें वैष्णवी एंड ग्रुप प्रथम, नरगिस एंड ग्रुप द्वितीय और वंदना एंड ग्रुप तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक इंजीनियर इमाम ने कहा कि स्कूल में इस तरह के आयोजन से बच्चों में उत्साह बढ़ता है उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा कलाकृति का जितनी भी तारीफ किया जाए कम है। इस अवसर पर शिक्षक फिरदोस अंसारी , राजा प्रकक्षित दुबे,सुधीर कुमार,प्रतिमा कुमारी। सरफराज अंसारी। अंचला कुमारी हाजरा खातून अंचला कुमार, प्रिया कुमारी शिक्षक उपस्थित थे।



