नौजवान साथियों ने निजी खर्चों से किया जर्जर सड़क को मरम्मत

नौजवान साथियों ने निजी खर्चों से किया जर्जर सड़क को मरम्मत

विकास कुमार
मेराल। प्रखंड के पंचायत गोंदा के झूमेंलवा टोला के नौजवान साथियों ने एन एच 39 से तेनार जाने वाली मुख्य सड़क को बाली प्रजापति के घर से लेकर प्राथमिक विद्यालय झूमेलवा टोला होते हुए छठ घाट तक सड़क का निर्माण अपने निजी खर्चे से यहां के नौजवान साथियों ने श्रमदान एवं आर्थिक सहयोग कर इस जर्जर सड़क को मिट्टी मोरम डालकर जेसीबी के माध्यम से चलने योग्य सड़क बनाया गया। प्रतिदिन चलने वाले जर्जर सड़क को मरमत कर अपने आप में मिशाल कायम किया है। नौजवान साथियों ने बताया कि यह सड़क काफी खराब हो गया था हल्का बारिश होने पर इस सड़क से पैदल चलने में भी काफी कठिनाई होती थी। इसको लेकर कई बार पंचायत की जनप्रतिनिधि को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। परंतु उनके द्वारा किसी भी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं किया गया। जिससे हम लोगों ने अपने ही सहयोग से श्रमदान कर इसे सुव्यवस्थित करने का कार्य किया है। वहीं फ्रेंड्स क्लब कमेटी झूमेंलवा टोला के अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, संचालक विमलेश प्रसाद, सदस्य उमाशंकर, शतरंजन, डॉ संजय प्रजापति, पप्पू कुमार, प्रवीण कुमार सहित कई युवा साथियों ने बताया कि फ्रेंड्स क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ करने वाले श्रद्धालु के लिए उनके द्वारा विभिन्न तरह का सहयोग किया जाता है l छठ घाटों का पूर्ण रूप से सफाई एवं सजावट कर सहयोग किया जाता है। यह काफी सराहनीय कार्य है इस कार्य से स्थानीय ग्रामीण एवं आसपास के लोगों में काफी हर्ष का माहौल है।
