Uncategorized

छठ महाव्रत के प्रातः कालीन उदीयमान भगवान भास्कर को दूध एवं जल के अर्घ्य अर्पित कर हुआ संपन्न

छठ महाव्रत के प्रातः कालीन उदीयमान भगवान भास्कर को दूध एवं जल के अर्घ्य अर्पित कर हुआ संपन्न

विकास कुमार

मेराल । प्रखंड मुख्यालय से लेकर प्रत्येक गांव के टोले टोले में श्रद्धा शुद्धता पवित्रता एवं परंपरागत तरीके से छठ पूजा संपन्न हुआ। तीन दिनों का यह महाव्रत मंगलवार के थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बर नदी छठ घाट पर छठ व्रतियों को प्रातः कालीन उदीयमान भगवान भास्कर को दूध एवं जल के अर्घ्य अर्पित कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर छठ घाट को साफ सफाई के साथ-साथ दुल्हन की तरह सजाया गया था।

 

एसडीएम संजय कुमार पांडे ने मेराल प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच कर छठी मईया से सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना किया।

प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने मेराल के विभिन्न छठ घाटों जाकर मुख्य अतिथि के रूप में मंच को संबोधन किया। परंपरागत छठ गीत जगह-जगह पर संस्कृत तथा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन से पूरा वातावरण भक्ति में था। कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने जलाशय के पास सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। मेराल नेनुआ मोड सनराइज फ्रेंड्स क्लब, नवयुवक फ्रेंड्स क्लब मुडल टोला, गोंदा, लातदाग, हासनदाग, संगबरिया आदि जगहों पर भक्ति जागरण राधा कृष्ण की लीला तथा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त प्रखंड के सभी क्षेत्रों में छठ पूजा मनाए जाने की सूचना है। त्योहार के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई या अव्यवस्था न हो इसको लेकर सभी छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों के साथ प्रशासन मुस्तैद था। थाना प्रभारी विष्णु कांत अपने पुलिस बल के जवानों के साथ रात भर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। पूरे क्षेत्र में छठ महापर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!