
होंडा शोरूम से दस हजार नगद, एक लैपटॉप एवं 6 नई बाइक की चाबी हुई चोरी


विकास कुमार
मेराल । नेनुआ मोड़ स्थित होंडा शोरूम में 9 अक्टूबर गुरुवार की रात्रि में चोरी की घटना हुई जिसमें 6 नई बाईक की चाबी, एक लैपटॉप तथा ₹10000 नगद गायब कर दिया गया। घटना को लेकर शोरूम के प्रोपराइटर पीयूष कुमार पिता डॉ लाल बहादुर शाह द्वारा मेराल थाना में आवेदन दिया गया है। थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार गुरुवार के शाम करीब 5:30 बजे शोरूम बंद किया गया था। अगला दिन शुक्रवार के सुबह आसपास के लोगों द्वारा पीयूष को जानकारी दी गई की शोरूम का ताला टूटा हुआ है। शोरूम का मालिक पहुंचने पर देखा गया कि मेंन गेट का ताला टूटा हुआ है शोरूम के अंदर जाने के बाद जांच किया और देखा कि सामान बिखरा पड़ा और दराज टूटा है। पीयूष कुमार द्वारा बताया कि ड्रावर में रखा दस हजार, एक लैपटॉप तथा 6 नई बाइक का चाबी को गायब है। शोरूम के प्रोपराइटर द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पहचान कर लिया गया। प्रोपराइटर द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मेराल निवासी आदित्य प्रसाद उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्वर्गीय विश्वनाथ साव जो शोरुम के बगल में एन एच 39 के जुड़ा उसका घर है।
