संविधान के अनुच्छेद 25 से लेकर 28 तक जो धार्मिक के स्वतंत्रता की आजादी प्राप्त है
धार्मिक भेदभाव किए जाने से आपसी सद्भावना तथा भाईचारा में मतभेद जो देश के लिए नुकसानदेह

विकास कुमार
मेराल । प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा आई लव मोहम्मद की जुलूस निकाली गई। जुलूस में प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे। आई लव मोहम्मद की जुलूस मेराल हाई स्कूल से प्रारंभ होकर बस स्टैंड होते प्रखंड मुख्यालय पहुंची जहां जुलूस में शामिल लोगों ने राज्यपाल के नाम अंचल अधिकारी यशवंत नायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। इतना ही नहीं संविधान के अनुच्छेद 25 से लेकर 28 तक जो धार्मिक के स्वतंत्रता की आजादी प्राप्त है उसका हनन हो रहा है। धार्मिक भेदभाव किए जाने से आपसी सद्भावना तथा भाईचारा प्रभावित हो रहा है जो देश के लिए नुकसानदेह है। इस प्रदर्शन रैली में मुस्लिम समाज के साथ प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने भी भाग लिया। ज्ञापन देने वालों में अतहर अली अंसारी, रमजान अंसारी मोबिनुद्दीन अंसारी, जफीर अंसारी,फरीद अंसारी, मोहम्मद अली, ईमताज अंसारी, कमल अंसारी, मुस्ताक अंसारी, जसीमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अबरार अंसारी, बाजुद्दीन अंसारी, असदुद्दीन अंसारी, मोहम्मद मुख्तार अंसारी, असगर अंसारी, शौकत अंसारी, जसीमुद्दीन अंसारी, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।



