घर का दीवार अचानक गिरने से लाखों की संपत्ति बर्बाद, बेघर हुए सभी परिवार
घर का दीवार गिरने से लाखों की संपत्ति बर्बाद, बेघर हुए सभी परिवार

मेराल । प्रखंड क्षेत्र के बिकताम में रईस अंसारी के पुत्र शमशाद अंसारी का अचानक मिट्टी घर गिर गया। जिसमें घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घर के लोगों ने जब देखा की मिट्टी का दिवाल में अचानक दरार पढ़ने लगा तो घर के सभी लोग बाहर निकल गया। घर का सामान बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला और घर का दीवाल से दबकर लाखों की समान बर्बाद हो गया। शमशाद अंसारी अपने परिवार के साथ कच्चा खपड़ैल के घर में अपना जीवन यापन करता था। वर्तमान में उनका परिवार बेघर हो गया। शमशाद एक गरीब परिवार से आता है। वह दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है अभी वह पलायन के लिए बाहर गया हुआ है। एक तरफ सरकार दावा करती है कि वह बेघर परिवार को पक्का आवास देने में सफल रही तो दूसरी तरफ धरातल पर हकीकत कुछ और है। इस तस्वीर ने सरकार द्वारा चलाई गई महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना की पोल खोल कर रख दी है। अबुआ आवास योजना हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना को जरूरतमंदों को न देकर परिपूर्ण लोगों को आवास योजना से जोड़ा गया।
उन्होंने कई बार आवास योजना की स्वीकृति के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के पदाधिकारियों से गुहार लगाई परंतु आज तक आवास योजना में नाम नहीं जोड़ा गया। यही कारण है कि आज उनका परिवार बेघर हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए गुहार लगाई है।


