Uncategorized
सहायक आचार्य की नियुक्ति होने पर डॉ लालमोहन ने दिया बधाई
सहायक आचार्य की नियुक्ति होने पर डॉ लालमोहन ने दिया बधाई


विकास कुमार
मेराल । पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया सुषमा कुशवाहा को सहायक आचार्य की नियुक्ति होने पर मेराल प्रखंड विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन ने उनके आवास पर बुके देकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इस अवसर पर डॉक्टर लालमोहन ने कहा कि सुषमा कुशवाहा को सहायक आचार्य की नियुक्ति होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इन्होंने काफी कठिन मेहनत कर इस उपलब्धि को हासिल किया है हालांकि पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में यह किसी उच्च अधिकारी बनकर जरूर गांव का नाम रोशन करेगी। मौके पर रोहित कुमार,रामकुमार महतो, उदय मेहता,देवव्रत कुमार मेहता,चंदेश्वर महतो,वीरेंद्र नाथ महतो ,रमेश महतो,मदन यादव,सीता कुमारी,वीरेंद्र चौधरी,विनोद कुमार कुशवाहा,विनय कुमार,सुधांशु शेखर इत्यादि अनेक लोक उपस्थित थे।



