Uncategorized

हासनदाग पंचायत में 550 प्राप्त हुए आवेदन

हासनदाग पंचायत में 550 प्राप्त हुए आवेदन

सरकार खुद चलकर आपके द्वार आई है, लोग इसका उठाएं लाभ: दीपमाला कुमारी

कर्मियों द्वारा लापरवाही करने पर वरिय अधिकारी से किया जाएगा शिकायत: शंभू राम

विकास कुमार

मेराल। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम मंगलवार को मेराल प्रखंड के हासनदाग, गोंदा तथा गेरूआ पंचायत में आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़ मईया सम्मान योजना तथा अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर देखा गया। हासनदाग पंचायत सचिवालय के जीपीएस ग्राउंड में आयोजित शिविर का उद्घाटन सीओ सह प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक, मुखिया फूलमंती देवी, बीपीआरओ बसंत पांडे, बीडीसी नंदू चौधरी,आंचल प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा,रिजवान अख्तर आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वही गेरुआ पंचायत में मुखिया अनिल चौधरी एवं गोंदा पंचायत में मुखिया बेबी गोस्वामी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हासन दाग पंचायत में कुल 550 आवेदन प्राप्त हुए जबकि गोंदा पंचायत में 950 तथा गेरूआ पंचायत में 450 आवेदन प्राप्त हुए।

कार्यक्रम में सीओ यशवंत नायक ने सेवा का अधिकार सप्ताह के उद्देश्यों के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी तरह की योजनाओं का लाभ आम लोगों को तुरंत उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक पंचायत में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।

 

शिविर में प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने कहा कि इस तरह के शिविर से आम लोगों को काफी फायदा होता है जो लोग प्रखंड एवं जिला मुख्यालय नहीं जा सकते उनके लिए यह शिविर वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सरकार खुद चलकर आपके द्वार आई हुई है इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


झामुमो पार्टी के गढ़वा जिला अध्यक्ष शंभू राम ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए किया गया है उन्होंने शिविर में आए हुए विभिन्न विभाग के कर्मियों से कहा कि शिविर के माध्यम से जो भी लोग आवेदन देते हैं उनका आवेदन सही तरीके से नंबरिंग कर के प्रखंड कार्यालय में सुरक्षित रखें जैसे ही पोर्टल खुलता है आवेदन अपलोड किया जाएगा। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर उपायुक्त गढ़वा एवं झारखंड सरकार से शिकायत करने की भी बात कहीं। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना द्वारा गोद भराई रस्म एवं नोनीहाल बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी किया गया । तथा सर्वजन पेंशन के तहत 10 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र एवं 10 लाभुकों के बीच कंबल तथा धोती साड़ी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जेई धर्मेंद्र मिश्रा, फिरोज अंसारी, अंकित मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, डॉक्टर कुमार शशांक, पंचायती राज कोऑर्डिनेटर रश्मि लकड़ा, आवास कोऑर्डिनेटर हारून रशीद, पंचायत सचिव राजेंद्र राम, रोजगार सेवक रघुवर राम, अमर कुमार, सुनिल गौतम, अतुल  चंद्रवंशी, अशोक राम, इरशाद खान, प्रणय चौबे, सुनिल बैठा,राजू कुमार, विनोद चौधरी, संतोष चौधरी, अरकेश चंद्रवंशी, गुलबास अंसारी, गीता देवी, सोनी देवी सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!