संगीत प्रेमियों के लिए मेराल में खुला स्टूडियो
संगीत को सिर्फ शौक नहीं बल्कि कैरियर के रूप में अपनाए : जय कुमार

बुलंद टीवी,
विकास कुमार
मेराल । मुख्यालय के डंडई रोड स्थित एमजे फिल्म क्रिएशन ने संगीत प्रेमियों के लिए कला के क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभाओं के द्वार खुल गया है। स्टूडियो के मालिक जय कुमार ने कहा कि संगीत प्रेमियों के लिए संस्था ने अपने रिकॉर्डिंग स्टुडियो को नवीनतम साउंड टेक्नोलॉजी से सुसज्जित किया है। मेराल और आसपास के युवाओं को शहरों का चक्कर अब नहीं करना पड़ेगा। एम जे फिल्म क्रिएशन लेकर आया है अपना आधुनिक रिकॉर्डिंग और म्यूजिक एकेडमी जहां हर उम्र के लोगों को सिंगिंग और म्यूजिकल इंस्टूमेंट्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा क्लासिकल, सेमी-क्लासिकल, बॉलीवुड, गजल, हिंदी और भोजपुरी गीतों की सिखाई जाती हैं, साथ ही गिटार, हारमोनियम, की-बोर्ड सहित कई वाद्य-यंत्रों की विशेष क्लासेस भी संचालित की जा रही हैं। संगीत सीखने के साथ-साथ अब इच्छुक कलाकार अपने गीतों को माध्यम से रिकॉर्डिंग कराकर संगीत जगत में अपनी पहचान बना सकते हैं । यह संस्था WIFPA (मुंबई) और MSME, भारत सरकार से प्रमाणित है। संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और छोटे कस्बों मे छिपे हुए प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है ताकि वे अपने हुनर को देश और दुनिया के सामने ला सकें।
उहोंने कहा कि गढवा जिला हमेशा कला और संगीत के क्षेत्र में संवेदनशील रहा है, और अब एम जे फिल्म क्रिएशन इस क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए पूरी तरह समर्पित है। युवाओं से अपील है कि वे संगीत को सिर्फ शौक नहीं बल्कि कैरियर के रूप में अपनाए और अपने अंदर कलाकार को निखारने क लिए एम जे फिल्म क्रिएशन से जडें।



