
बेटी और उसके नवजात शिशु की हत्या की आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

विकास कुमार
मेराल । थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी अनिल चौधरी ने अपनी पुत्री एवं उसके नवजात शिशु को हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अनिल चौधरी के पुत्री राधिका कुमारी ने रेहला थाना निवासी रूपन चौधरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसे वह बिन ब्याही मां बन गई। 2 अक्टूबर को राधिका कुमारी ने एक बच्चे को जन्म दिया था। पिता ने गुस्से में आकर 3 अक्टूबर को अपनी पुत्री एवं उसके नवजात शिशु को हत्या कर फुलवरिया नदी के किनारे कब्र में दफना दिया था । यह मामला तब खुलासा हुआ जब मृतिका के प्रेमी रूपन चौधरी ने पुलिस को मेराल थाना को लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी ।
पुलिस ने अनिल चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। उसके बाद मजिस्ट्रेट सीओ सह बीडीओ यशवंत नायक की उपस्थिति में दफनाए गए शव को कब्र से निकाला गया।
पुलिस ने आरोपी अनिल चौधरी के खिलाफ थाना में कांड संख्या 219/25 के तहत मामले की दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी विष्णु कांत में बताया कि आरोपी अनिल चौधरी और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


