
बिग ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेम प्रसंग में अविवाहित बनी मां, पिता ने बेटी और नवजात की हत्या कर दफनाया
पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों शव को कब्र से निकला
दो हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विकास कुमार
मेराल । थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना का प्रकाश में आया है। पिता ने बेटी और उसके एक दिन के बच्चे का हत्या कर दफनाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अविवाहिता राधिका कुमारी 2 अक्टूबर को एक बच्चे को जन्म दिया। और 3 अक्टूबर को गायब होने की सूचना पर रेहला थाना के रक्साहा गांव निवासी रूपाण चौधरी मृतिका के प्रेमी ने मेराल थाना को लिखित आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर मृतिका के पिता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया। पूछताछ के दरमियान अनिल चौधरी ने अपना जुर्म कबूल किया। थाना प्रभारी विष्णु कांत अपने दल बल के साथ मजिस्ट्रेट सीओ सह प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक की मौजूदगी में उसके कहे अनुसार घटनास्थल पर पहुंचकर जमीन को खोदकर शव को कब्र से बाहर निकाला गया। जिसमें मां बच्चे दोनों को एक साथ दफनाया गया था। यह मामला प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ लगता है। जानकारी के अनुसार खोरिडीह पंचायत के औरैया गांव निवासी अनिल चौधरी ने अपनी सगी बेटी एवं उसके नवजात बच्चे का हत्या कर फुलवरिया नदी किनारे कब्र में दफना दिया । प्रशासन कागजी प्रक्रिया करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के कई गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस मामले में मजिस्ट्रेट सीओ सह प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक ने कहा कि अभी कुछ अनुसंधान बाकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार राधिका कुमारी और उसके नवजात बच्चे की मृत्यु कैसे हुई है।


