स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
विकास कुमार
मेराल । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बुधवार को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गढ़वा सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी ने की। बैठक में जिला स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. माहेरू यामिनी, सीओ सह प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन, चिकित्सा प्रभारी डॉ. वीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी विष्णु कांत, रंका सीएचसी प्रभारी डॉ. असजद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. कैनेडी ने कहा कि मेराल प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना विभाग का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मरीजों को इलाज के लिए गढ़वा न जाना पड़े, इसके लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मेराल में ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने और जरूरतमंदों की सहायता करने पर विशेष बल दिया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे।

बैठक में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. अनिल साह, डॉ. कुमार शशांक, एएनएम रीना बाखला, डंडई पंचायत के मुखिया, दुलदुलवा पंचायत के मुखिया राम प्रताप शाह, करकोमा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. कुमुद रंजन, डॉ. राकेश कुमार, प्रधान सहायक विजय कुमार, करुणा कुमारी, रश्मि रंजन, गोवर्धन शर्मा, ज्ञानवंती, मंटू कुमार, आलोक कुमार, संगीता कुमारी, अजय कुमार, सीमा कुमारी सहित अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीपीएम चंचल कुमार ने किया।


