पतंजलि योग समिति ने चार दर्जन नवनियुक्त सहायक आचार्यों को किया सम्मानित
शिक्षक देश व समाज के निर्माता होते हैं : एसडीएम
पतंजलि योग समिति ने चार दर्जन नवनियुक्त सहायक आचार्यों को किया सम्मानित
शिक्षक देश व समाज के निर्माता होते हैं : एसडीएम


विकास कुमार
मेराल। पतंजलि योग समिति परिवार की ओर से रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रखंड के चार दर्जन नवनियुक्त सहायक आचार्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडे, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन, विजय कुमार यादव, समिति के सुशील कुमार केशरी, संतोष चौबे, डॉ. दीपक कुमार यादव, रूपु महतो एवं प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर सभी अतिथियों को बुके, शॉल एवं डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं नवनियुक्त सहायक आचार्यों को नवजीवन अस्पताल की ओर से अंगवस्त्र, डायरी एवं पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार शुक्ला ने किया।

समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम संजय कुमार पांडे ने कहा कि शिक्षक देश और समाज के निर्माता होते हैं। समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार भी विकसित करें, क्योंकि उन पर पूरे समाज की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा इस प्रकार का आयोजन करने के लिए पतंजलि योग समिति की सराहना की।

प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, ताकि वे उच्च पदों तक पहुंचकर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन, मुखिया रामसागर महतो, सुषमा कुशवाहा, मदन यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर शिक्षक रविन्द्र गुप्ता, दिवाकर प्रसाद, मनोज ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, जुनैद अंसारी, रामाशीष पटवा, अखिलेश चौबे, मिथिलेश तिवारी, समिति के शिवकुमार साह, छोटन प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।




