मेराल ने हासनदाग को 32 रन से हराकर जीती ट्रॉफी
एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

विकास कुमार
मेराल। हासनदाग स्थित जीपीएस मैदान में आयोजित एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को हासनदाग और मेराल की टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मेराल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हासनदाग को 32 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में हासनदाग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेराल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बनाए। मेराल की ओर से इकबाल अंसारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। वहीं शैलेश कुमार ने 17 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। हासनदाग की ओर से गेंदबाजी में हरिओम ने 2 तथा संतोष ने 1 विकेट हासिल किया।
110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हासनदाग की टीम मेराल के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 12 ओवर में मात्र 78 रन ही बना पाई। इस तरह मेराल की टीम ने 32 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मेराल के इकबाल अंसारी को मैन ऑफ द मैच घोषित कर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सूरज विश्वकर्मा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं की छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है और दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय किया।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने भी आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल अनुशासन सिखाता है बल्कि शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करता है।


पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के सदस्य हरेंद्र चौधरी ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹21,000 तथा उपविजेता टीम को ₹15,000 नगद राशि प्रदान की गई। आयोजन समिति के पदाधिकारी द्वारा पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का भव्य स्वागत बड़ा माला पहनाकर किया गया।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विनोद चौधरी, गोपी लाल चौधरी, संतोष रजक, आनंद विश्वकर्मा, हरेंद्र चौधरी, शिवकुमार चौधरी, रामप्रवेश चंद्रवंशी, कोमल चौधरी, मान देव बैठा, बृजराज चौबे, शिवदत्त चौधरी, मंसूर अंसारी, कौसर अंसारी, सुदर्शन विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर भाजपा नेता विनय चौबे, थाना प्रभारी विष्णु कांत, रोशन पाठक, सुजल अहमद, मनोज तिवारी, चंदन जायसवाल, सूर्य प्रकाश, राजेश, बब्लू दुबे, बब्लू सिंह, हरिओम यादव, सुजीत चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन अंपायरिंग और स्कोरिंग करने वाले अधिकारियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।


