टॉप न्यूज़

लखेया मोड़ पंचमुहान के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, दो गंभीर घायल

लखेया मोड़ पंचमुहान के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, दो गंभीर घायल

विकास कुमार 

मेराल। मेराल थाना क्षेत्र के लखेया मोड़ पंचमुहान के पास सड़क पर बने जर्जर सैड के कारण दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें हासनदाग गांव निवासी नागेन्द्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं एक अन्य महिला भी घायल हो गई।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल भेजा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हासनदाग निवासी नागेंद्र चौधरी अपनी मोटरसाइकिल JH03W 4548 से पत्नी और बच्चों के साथ मेराल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गढ़वा के कल्याणपुर निवासी नीतीश कुमार चंद्रवंशी अपनी मोटरसाइकिल JH14B 0727 से गढ़वा की ओर लौट रहे थे। लखेया मोड़ के पास सड़क पर बने जीर्ण-शीर्ण सैड के कारण दोनों एक-दूसरे को नहीं देख पाए और तेज रफ्तार में टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद नागेंद्र चौधरी अपने परिवार सहित सड़क पर गिर पड़े, जिसमें उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। पीछे बैठी महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्थानीय लोगों—विनय प्रसाद, मनोज दास, संतोष मिश्रा, शिवकुमार चौधरी, विनोद प्रसाद, छोटू साव आदि—ने बताया कि डंडई रोड चौड़ीकरण के बाद लखेया मोड़ के पास मौजूद जर्जर सैड सड़क के बीच में आ गया है। इसके कारण हासनदाग रेजो से आने वाले लोगों को डंडई की ओर से गढ़वा जा रहे वाहन दिखाई नहीं देते और यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

लोगों ने बताया कि इस सैड को हटाने के लिए वे कई बार प्रखंड अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसे जल्द नहीं हटाया गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

 

इस मामले में अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने बताया कि जर्जर सैड के कारण हो रही दुर्घटनाओं की जानकारी उन्हें प्राप्त हो चुकी है। पंचायत समिति की बैठक में भी उक्त शेड को हटाने का प्रस्ताव पारित हो चुका है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जेसीबी मशीन लगाकर हटवा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!