हासनदाग में एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

हासनदाग में एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
उद्घाटन मैच में डंडई व चिनिया की टीम ने दर्ज की जीत
विकास कुमार
मेराल। हासनदाग स्थित जीपीएस ग्राउंड में रविवार को एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रतिनिधि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश उर्फ सुड्डू, जैनेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, बीडीसी नंदू चौधरी, शिक्षक अखिलेश चौबे सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी–गेंदबाजी कर किया।

उद्घाटन के दिन दो मैच खेले गए।
पहला टूर्नामेंट मैच के 10-10 ओवर के मुकाबले में डंडई बनाम स्मार्ट लुक तीसरटेटूका की टीमें आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए डंडई की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मार्ट लुक की टीम राज सिंह (16) और अजमल (12) को छोड़कर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और पूरी टीम बिखर गई। डंडई ने यह मुकाबला 23 रन से जीत लिया।
डंडई की ओर से भोला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.4 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट झटके, साथ ही 8 रन भी बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मुकाबला गेरुआ बनाम चिनिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चिनिया की टीम ने 82 रन बनाए। जवाब में गेरुआ की टीम 80 रन ही बना सकी और चिनिया ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने कहा कि हासनदाग में आयोजित यह टूर्नामेंट हर वर्ष गढ़वा जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्रदान करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की।
झामुमो नेता जैनेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट अवसर बताया।

मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी ने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल को भी जरूरी बताते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास दोनों के लिए लाभदायक है। बीडीसी नंदू चौधरी ने स्थानीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की बात कही।
वरिष्ठ क्रिकेटर अनिल चौधरी ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट ग्रामीण प्रतिभाओं को जिला, राज्य व देश स्तर तक पहुंचाने में सहायक होते हैं।
मैच में अंपायर की भूमिका कुंदन चौधरी और संतोष कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरिंग शिवदत चौधरी ने की। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद चौधरी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।




