Uncategorized

तीन पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

तीन पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

विकास कुमार

मेराल । सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन प्रखंड के तीनों मेराल पूर्वी,बिकताम एवं ओखरगाडा पश्चिमी पंचायतों में किया गया। मेराल पूर्वी पंचायत में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अंचल अधिकारी यशवंत नायक, मुखिया रामसागर महतो, डॉ अनिल शाह, डॉ केके सिंह, डॉ लालमोहन, रुपू महतो, शंभू साव, अतहर अली अंसारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिया गया। शिविर में 10:00 बजे से ही लोगों की भीड़ आनी शुरू हो गई थी। शिविर में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी यशवंत नायक ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ तुरंत उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित की जा रही है। विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल शाह, डॉ केके सिंह ने शिविर में आए लोगों को कार्यक्रम का उद्देश्य तथा लाभ कैसे प्राप्त करना है इसके बारे में जानकारी दिए। मईया सम्मान योजना,आवास तथा पेंशन के लिए सर्वाधिक भीड़ देखी गई। दिन में 12:30 बजे तक पोर्टल नहीं खुलने के कारण मईया समान योजना का काम नहीं हो पा रहा था लेकिन प्रतिनिधियों द्वारा आवेदन लिया गया। शिविर में शिक्षा विभाग,चिकित्सा विभाग,मनरेगा पशुपालन विभाग, कृषि विभाग सहित सभी विभाग के स्टाल लगाए गए थे। जहां प्रतिनियुक्ति प्रभारी द्वारा लोगों का आवेदन लिया गया। प्रखंड नाजिर सुनील कुमार ने बताया गया कि शिविर में कुल 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 177 आवेदन मईया सम्मान योजना के लिए प्राप्त हुए हैं जिसको ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है।

बिकताम पंचायत में विभिन्न विभागों से संबंधित 387 आवेदन प्राप्त किए गए। और ओखरगाडा पश्चिमी पंचायत में विभिन्न विभागों से संबंधित 450 आवेदन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव और मुखिया ने पेन्शन योजना के लाभुको के बीच स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण किया गया। साथ ही गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव राधा कुमारी, रेखा कुमारी,अमर कुमार, प्रधान सहायक राम नाथ भगत, सुनिल कुमार, रिजवान अख़्तर, जेइ फिरोज़ अंसारी, धर्मेंद्र मिश्र, बीपीओ शशि कुमार, आदम अली अंसारी, जितेंद्र चौबे, मसूद आलम सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!