पाराडाइज पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर मेला का किया आयोजन

पाराडाइज पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर मेला का किया आयोजन
बच्चों को संस्कार युक्त व्यवहार एवं सकारात्मक सोच की शिक्षा देनी चाहिए

विकास कुमार
मेराल। पाराडाइज पब्लिक स्कूल लखेया मेराल में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी, पाराडाइज पब्लिक स्कूल के निदेशक इंजीनियर इमाम, सगुनी यादव, जुमराती अंसारी आदि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने बाल दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके चरित्र का अनुश्रवण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार युक्त व्यवहार एवं सकारात्मक सोच की शिक्षा देनी चाहिए। अभिभावक लोग महापुरुषों के आदर्शों की चर्चा कर बच्चों को बताएं और पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इंजीनियर इमाम ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का यह मानना है कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक को भी बच्चों के साथ समय देते हुए शिक्षा देना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर एक संकल्प ले की बच्चों की उज्जवल भविष्य देंगे ताकि वह अपने सपनों को साकार पूरा कर सके।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई प्रकार के व्यंजन तथा खिलौना पढ़ाई का सामग्री आदि का अलग-अलग स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी किया। बच्चों द्वारा सजाए गए कई तरह के स्टॉल को आए हुए मेहमानों ने देखकर खूब सराहना किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा हसीना खातून ने चाचा नेहरू के जीवनी पर भाषण दिया। वही विद्यालय की अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं कई तरह के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन अंचला कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक फिरदोस अंसारी, सरफराज अंसारी, सुधीर कुमार राजा, परीक्षित दुबे, प्रिया देवी, हाजरा खातून, सूर्य प्रकाश, तैयब अंसारी सहित विद्यालय की छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।



