थाना प्रभारी एवं सनराइज फैंस क्लब के द्वारा फल सामग्री का वितरण

विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाकर पूजन सामग्री छठ व्रतियों के बीच किया वितरण
थाना प्रभारी एवं सनराइज फैंस क्लब के द्वारा फल सामग्री का वितरण

विकास कुमार
मेराल। छठ महाव्रत के खरना के दिन मेराल प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर फल प्रसाद पूजन सामग्री का वितरण किया गया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने थाना परिसर में स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के बीच फल प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि लोक आस्था का छठ महापर्व में पूरे साफ सफाई की ध्यान में रखते हुए पवित्रता के साथ छठ पूजा मनाया जाता है।
सनराइज फैंस क्लब के द्वारा फल वितरण
नेनुआ मोड़ स्थित सरस्वतिया नदी छठ घाट पर सनराइज फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में 19वें छठ पूजा के अवसर पर स्टॉल लगाकर सैकड़ो की संख्या में फल तथा पूजन सामग्री का वितरण किया गया। जिसका मुख्य अतिथि मुखिया रामसागर महतो, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लाल बहादुर शाह ने छठ व्रतियों श्रद्धालुओं के बीच फल वितरण किया। मौके पर मुखिया राम सागर महतो ने कहा कि छठ पूजा यह ऐसा पर्व है जो 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखते हैं सूर्य को उगते एवं डूबते हुए अर्घ दिया जाता है। सनराइज फैंस क्लब के द्वारा छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों के लिए हर वर्ष इसी तरह दान करते हैं। दान करना पुण्य का काम होता है। मौके पर सनराइज फैंस क्लब के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि छठ व्रतियों के लिए रात्रि में ठहरने के लिए टेंट, झालर,लाइट, स्नान की व्यवस्था, भगवान भास्कर की प्रतिमा, हर तरह का सुविधा दिया जाता है।
फल सामग्री का प्रकार
फल सामग्री वितरण में व्रत के लिए भिक्षाटन कर रहे महिलाओं के बीच नारियल, सेव अदरक, केला, हल्दी, बादाम, मूली, शकरकंद, माचिस अगरबत्ती, पानी फल, इत्यादि
मौेके पर मुख्य संरक्षक डॉ लालमोहन, विजय प्रसाद, संरक्षक रुपू महतो, संयोजक विनोद कुमार कुशवाहा, महासचिव सतीश प्रसाद गुप्ता,महामंत्री प्रमोद कुमार मेहता,सचिव सियाराम कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता,मिडिया प्रभारी ओम प्रकाश रजक, उपाध्यक्ष श्याम कुमार रजक, जितेन्द्र गुप्ता,दीपक कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार रजक,ब्रजेश कुमार, अभिनव कुमार,पंकज कुमार, मथुरा बैठा, अजित कुमार, उदय मेहता आदि उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त विभिन्न गांवों में भी श्रद्धालु भक्तों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार छठ व्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण कर पुण्य के भागी बने।




