टॉप न्यूज़

मूर्ति विसर्जन में शामिल श्रद्धालुओं को रहनुमा सोसायटी के द्वारा की गई जलपान की व्यवस्था

मूर्ति विसर्जन में शामिल श्रद्धालुओं को रहनुमा सोसायटी के द्वारा की गई जलपान की व्यवस्था

विकास कुमार

मेराल। गंगा जमुनी तहजीब के तहत रहनुमा सोसायटी के संरक्षक अतहर अली अंसारी के नेतृत्व में चरका पत्थर मस्जिद के पास शुक्रवार को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन करने वाले श्रद्धालुओं को स्टॉल लगाकर बेसन का हलुवा एवं जलपान कराया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम संजय कुमार पांडे ने श्रद्धालुओं के बीच बेसन के हलुवा एवं जलपान कराकर कार्यक्रम का शुरूआत किया। इस कार्यक्रम के रहनुमा सोसायटी के संरक्षक अतहर अली अंसारी ने एसडीएम संजय कुमार पांडे एवं विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

एसडीएम संजय कुमार पांडे ने कहा कि सभी जगहो पर शुक्रवार को शांति पूर्वक मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मेराल में इस तरह के कार्यक्रम कर दोनों समुदाय के बीच आपसी भाईचारे का संदेश दिया है। जिससे दोनों समुदायों में बेहतर संबंध कायम रहेगा।

रहनुमा सोसायटी के संरक्षक अतहर अली ने कहा कि इस रास्ते से गुजरने वाले मूर्ति विसर्जन में शामिल श्रद्धालु लोगों के लिए हलुवा और जलपान का व्यवस्था रहनुमा सोसायटी की ओर से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से दोनों समुदाय के बीच आपसी मेल भाईचारे का मधुर संबंध बना रहेगा।

इस अवसर पर सदर मुख्तार अंसारी, इमाम मेहंदी, रेयाज अंसारी, फारूक अंसारी, सद्दाम अंसारी, बेलाल अहमद, शहादत अंसारी, जावेद अंसारी, मुश्ताक अंसारी, मोहम्मद कादरी, जावेद अंसारी, इकबाल अंसारी, मुनीर अंसारी, शाहिद अंसारी, दानिश अंसारी, जाउल मुस्तफा, सोनू खान सहित कई लोगों ने आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मौके पर मंडल अध्यक्ष रुपू महतो, संजय भगत, हरेंद्र द्विवेदी, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा आदि लोग साथ में रहकर सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!