गाय चराने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला और दो पशुओं की हुई मौत

ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला सहित दो पशुओं की हुई मृत्यु

विकास कुमार
मेराल । थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव के रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार के शाम गोमो चोपन पैसेंजर तथा मालगाड़ी एक साथ आ जाने के कारण ट्रेन के चपेट में आकर एक महिला तथा दो पशुओं की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोहबरिया गांव निवासी मीरा देवी पति राजकुमार चौधरी उम्र करीब 40 वर्ष वे रेलवे लाइन किनारे गाय चराने गई थी। शाम के समय अपने पशुओं को लेकर मीरा देवी रेलवे लाइन पार कर रही थी इसी दरमियान गढ़वा की ओर से चोपन की ओर जा रहे गोमो पैसेंजर ट्रेन तथा सामने से एक मालगाड़ी पहुंच गई। दोनों ट्रेन को एक साथ आ जाने के कारण मीरा देवी सहित एक गाय तथा एक बैल ट्रेन के चपेट में आ गए।घटना में दोनों जानवरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि घायल अवस्था में मीरा देवी को सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। गढ़वा में पोस्टमार्टम करने के बाद मीरा के शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना से मृतक के परिवार तथा गांव में गम का माहौल है।


