तीन दिवसीय प्रशिक्षण पटना में बेहतर प्रयत्न के लिए भुक्ति प्रधान जनरल धर्मेंद्र देव को किया गया सम्मानित
तीन दिवसीय प्रशिक्षण पटना में बेहतर प्रयत्न के लिए भुक्ति प्रधान जनरल धर्मेंद्र देव को किया गया सम्मानित

मेराल। आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आयोजित इंस्पेक्शन रिव्यू स्ट्रक्चरल सॉलिडरिटी त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सम्पूर्ण बिहार एवं झारखंड राज्य के सभी भुक्ति प्रधान जनरल का प्रशिक्षण छब्बीस,सताइस एवं अठाईस सितंबर को संपन्न हुआ।इस अवसर पर संपूर्ण ट्रेड पी यू,ए एस डी, एस डी एम, एम पी एस ,मास्टर यूनिट सहित विभिन्न ट्रेड संबंधी कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।मुख्य प्रशिक्षक आचार्य कल्याण मित्रानंद अवधूत ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में सद्विप्र समाज के निर्माण में आनंदमार्ग के योगदान की अत्यंत आवश्यकता है। समाज में सद्विप्र ही मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति एवं दिशा निर्देश कर सकते हैं। मास्टर यूनिट में प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए प्रशिक्षण हेतु संसाधन का सदुपयोग कर लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। लिटरेचर के लिए साहित्य, संस्कृति एवं भाषा संबंधी उत्थान की समुचित योजना है जिससे सामाजिक समरसता एवं संपूर्ण कला को विकसित करना है। इसी प्रकार किसान,अभियंता,विद्यार्थी प्रत्येक को आत्मबल, समृद्धि ,आत्मनिर्भर एवं नैतिकवान बनाकर ही भ्रष्ट आचरण से बचाकर बहुसंख्य को लाभ प्रदान करने हेतु कार्य संभव है। सामाजिक कल्याण हेतु केवल धनवान होने से नहीं होगा क्योंकि धनी व्यक्ति की धन की भूख कभी समाप्त नही होती है परंतु आत्मज्ञान प्राप्त व्यक्ति दूसरों की पीड़ा को देखते हुए सर्वस्व त्याग करता है तथा समाज हित के लिए स्वयं को प्रस्तुत कर देता है। अतः समाज में जितना शीघ्र सद्विप्र बनेंगे परिणामस्वरूप सामाजिक समरसता एवं कल्याणकारी कार्य अधिकाधिक होंगे। आनंद मार्ग का उद्देश्य “आत्म मोक्षार्थम जगत हिताय च” है। इसके दर्शन के अनुसार भौतिकता एवं आध्यात्मिकता का संतुलन रखते हुए आनंद के पथ पर परिचालित करना है।

