पांच सूत्री मांग को लेकर दिया धरना जेएसएलपीएस के कर्मी

पांच सूत्री मांग को लेकर दिया धरना जेएसएलपीएस के कर्मी
विकास कुमार
मेराल। राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर कार्यालय के बाहर प्रखंड स्तरीय जेएसएलपीएस के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें कर्मियों द्वारा पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कर्मियों में चेतावनी दी की यदि इन पांच मांगे पूरी नहीं हुई तो 25 सितंबर को जिला स्तर पर, या 7 एवं 8 अक्टूबर को रांची में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देंगे। साथ ही 6 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही।
कर्मचारियों का पांच सूत्री मांग जो इस प्रकार है
एएमएमयू (AMMU) लागू करना, आजीविका कर्मी को राज्य कर्मियों को दर्जा देना, जेएसएलपीएस में स्तर 7 और 8 के कर्मियों को आंतरिक पदोन्नति देना, वार्षिक वेतन में वृद्धि एवं स्थानांतरित कर्मियों को गृह जिला में पोस्टिंग देना शामिल है। धरना में शामिल मोहम्मद गुलाम जिलानी, रंजन कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुजूर, सुमंत कुमार, विष्णु देव प्रसाद यादव उपस्थित थे।
