नवमी को मुड़ल टोला शिव मंदिर के पास भंडारा का भव्य आयोजन
नवमी को मुडल टोला शिव मंदिर के पास भंडारा का भव्य आयोजन
विकास कुमार 
मेराल। प्रखंड मुख्यालय मेराल पूर्वी पंचायत के मुड़ल टोला स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर के समीप शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर नवमी तिथि 1/10/2025 को दोपहर 2:00 बजे से नवयुवक फ्रेण्ड्स क्लब के तत्वाधान में भंडारा का भव्य आयोजन किया जाएगा। भंडारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी तथा विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन शामिल होंगे। इस संबंध में स्थानीय वार्ड सदस्य तथा आयोजन समिति के सचिव विनोद चौधरी के द्वारा बताया गया कि भंडारा का आयोजन करने से धार्मिक पुण्य की प्राप्ति होती है तथा सामाजिक एकता, भाईचारा और सेवा की भावना को बढ़ावा देता है। विनोद चौधरी ने जानकारी देते हुए क्षेत्र वासियों से भारी संख्या में पहुंच कर भंडारा में प्रसाद ग्रहण के लिए अपील किया है। मौके पर दुर्गा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, रामेश्वर चौधरी, शुकुल चौधरी, कामेश्वर चौधरी, सुदर्शन चौधरी, शिव चौधरी, संजय चौधरी, लालमोहन चौधरी, अर्जुन चौधरी, नागेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी, रंजेश चौधरी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।